P M INTERNSHIP YOJANA 2024|पी एम इन्टर्नशिप योजना २०२४ -बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे हर महीने ५००० रुपये , आज ही आवेदन कर के योजना का लाभ उठाये,ऐसे करे आवेदन

marathiyojanainfo.com
6 Min Read
P M INTERNSHIP YOJANA 2024 |पी एम इन्टर्नशिप योजना २०२४ -बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे हर महीने ५००० रुपये , आज ही आवेदन कर के योजना का लाभ उठाये,ऐसे करे आवेदन

P M INTERNSHIP YOJANA 2024 | पी एम इन्टर्नशिप योजना २०२४

दुनिया में भारत देश युवा देश के रूप में देखा जाता हें|देश में बेरोजगारी एक मुख्य समस्या हे इसलिए केंद्र सरकार युवाओं के लिए हमेशा नए उपक्रम लाती हैं जिसका उद्देश देश के युवा इन उपक्रमों का फायदा लेके बेरोजगारी ख़त्म करें और अपना खुद का व्यवसाय स्थापित कर सके| केंद्र सरकार ने देश के युवाओं के लिए एक योजना सुरु कर दी हें जिसका नाम “P M INTERNSHIP YOJANA 2024 |पी एम इन्टर्नशिप योजना २०२४” हें,इस योजना का मुख्य हेतु देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करना और खुद का व्यवसाय सुरु करने के लिए व्यवसायिक ट्रेनिंग प्रदान करना जिसका इस्तेमाल उनको व्यवसाय करने में कर सके|इस योजना का मुख्य उद्देश देश में १ करोड़ युवाओं को देश के जाने माने ५०० कंपनियों में इन्टर्नशिप अवसर प्रदान करना |तो चलिए देखतें हें क्या ये योजना ? क्या हें इस योजना के फायदे ?कैसे करे आवेदन ?

यह योजना देश में एक साल के लिए होगी जिसमे योजना अंतर्गत चयन किए युवाओं को इन्टर्नशिप के शुरुवात में ६००० रुपये प्रदान किए जायेंगे और लाभार्थी एवं बेरोजगार युवा को हर महीने सरकार की तरफ से ५००० रुपये वित्तीय सहायता दी जाएगी। देश की वित्तीय मंत्री मान.निर्मला सीतारमण जी ने आर्थिक बजेट के दौरान इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत देश में से करोडो बेरोजगार युवओंको देश की टॉप ५०० कंपनी में इन्टर्नशिप करने का खास अवसर मिलेगा।

पी एम इन्टर्नशिप योजना २०२४ Overview :

योजना का नाम पी एम इन्टर्नशिप योजना २०२४
विभाग भारत सरकार [नीति अयोग]
शुरुवात ५ अक्टूबर २०२४
योजना लाभ बेरोजगार युवओंको रोजगार
आवेदन शुरुवात १२ अक्टूबर २०२४
आवेदन की अंतिम तिथि २५ अक्टूबर २०२४
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाईन
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करे
पी एम इन्टर्नशिप योजना २०२४ Overview :

P M INTERNSHIP YOJANA 2024 | पी एम इन्टर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा :

P M INTERNSHIP YOJANA 2024 | पी एम इन्टर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया १२ अक्टूबर २०२४ को शुरु होने वाली हे और आवेदन करने के लिए २५ अक्टूबर २०२४ अंतिम तिथि हे। P M INTERNSHIP YOJANA 2024 | पी एम इन्टर्नशिप योजना के लिए आवेदन ऑनलाईन मोड़ में स्वीकार किए जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप केंद्र सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://pminternship.mca.gov.in/login/ पर भेट दे सकते हे।

पी एम इन्टर्नशिप योजना का उद्देश :

⦿ इस योजना का मुख्य उद्देश देश में जो भी युवा बेरोजगार हे उनको व्यवसायिक प्रशिक्षण और कार्यानुभव देना हे। ताकि ओ भविष्य में व्यवसाय करने के लिए तैयार हो सके और देश के विकास में योगदान दे।

⦿ कौशल विकास

⦿ रोजगार के अवसर बढ़ाना

⦿ देश के विकास में योगदान

पी एम इन्टर्नशिप योजना के लाभ :

⦿ पी एम इन्टर्नशिप योजना तहत सभी बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।

⦿ पी एम इन्टर्नशिप योजना तहत छात्राओं को अनुभवी मार्गदर्शकों से सिखाने क अवसर मिलेगा।

⦿ वित्तीय सहायता

⦿ व्यवहारिक शिक्षा

⦿ व्यवसायिक अनुभव

पी एम इन्टर्नशिप योजना पात्रता :

► इस योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु २१ से २४ होनी चाहिए ।

► आवेदक के पास १० वी की मार्कशीट और सर्टिफिकेट होना अनिर्वाय हें ।

► आवेदक भारत देश का मूल निवासी होना अवश्यक हें।

► आवेदक के घरका कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी होना नहीं चाहिए ।

► आवेदक के परिवार की सालाना आय ८ लाख से कम होनी चाहिए ।

पी एम इन्टर्नशिप योजना आवश्यक दस्तावेज़ :

आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
१० वी का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
निवास प्रमाणपत्र
पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज़ फोटो
बैंक खाताबुक
ईमेल आयडी
पी एम इन्टर्नशिप योजना आवश्यक दस्तावेज़

पी एम इन्टर्नशिप योजना आवेदन कैसे करें :

⦿ पी एम इन्टर्नशिप योजना आवेदन के लिए अधिकारिक पोर्टल को ओपन करें ।

⦿ पोर्टल ओपन करने के बाद आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से पंजीकरण कीजिए ।

⦿ अपने शैक्षणिक दस्तावेज़ को अपलोड करें उदा : मार्कशीट,सर्टिफिकेट,पहचान पत्र आदि.।

⦿ अब आपके सामने आवेदन अर्ज ओपन हो जाएगा उसमे पूछी गयी जानकारी सही से दर्ज करना ।

⦿ अब सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना हें ।

⦿ अब आपका आवेदन पूरा हो जाएगा ।

⦿ उसके बाद आप आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें ।

पी एम इन्टर्नशिप योजना के लिए Partner Companies:

पी एम इन्टर्नशिप योजना के लिए Guidelines:

FAQ :

पी एम इन्टर्नशिप योजना का उद्देश्य क्या है?

बेरोजगार युवओंको रोजगार और नौकरी प्रदान करना हें।
.

पी एम इन्टर्नशिप योजना का अवधि कितना हैं?

पी एम इन्टर्नशिप योजना का अवधि १ साल का हैं।
.

पी एम इन्टर्नशिप योजना तहत कितना अनुदान मिलता हें ?

५००० हर महिना.
.

पी एम इन्टर्नशिप योजना की अधिकारिक वेबसाइट

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *